कोविड-19 और युवा



5 जुलाई 2020 "कोविड-19 और युवा"  कहते हैं किसी भी देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी होती है युवा जो कठिन से कठिन कार्य करने में और समाज को सही दिशा देने की माद्दा रखते हैं, किसी भी चुनौती को पूर्ण करने की हिम्मत रखते हैं !परंतु अभी कोविड-19 के प्रकोप को जहां पूरा देश झेल रहा है वहीं युवाओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती है, अपने आप को एहतियात के साथ सेव करते हुए आगे बढ़ने की !  क्योंकि अभी इस समय ही नहीं बल्कि आगे आने वाले कई साल हमें इन सब नियमों का पालन करना होगा जो कि कोरोनावायरस से बचने के लिए हम कर रहे हैं ! परंतु युवा जो है वह अपने मजबूत इरादे तो रखते हैं परंतु कहीं ना कहीं उनका चंचल मन आजादी की उड़ान भी भरता है अब यही समय है युवाओं को उस चंचल मन की आजादी को एहतियात के पर लगाने की क्योंकि अभी स्कूल कॉलेज खुलेंगे, बाजार, शॉपिंग मॉल ,सिनेमा हॉल ,जिम ,गार्डन आदि सब जब पूर्ण रूप से खुलेंगे, आवाजाही बढ़ेगी ऐसे में उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग नहीं भूलना है ! पार्टियां गैदरिंग भी होंगी पर उसमें भी अपने आप को सेव करते हुए एंजॉय करने की आदत डालें क्योंकि अगर यह अपने आप को सुरक्षित करेंगे तो घर परिवार सुरक्षित होगा और घर परिवार सुरक्षित होगा तो समाज सुरक्षित होगा और समाज सुरक्षित तो देश सुरक्षित!  इसलिए हम सभी को खास तौर पर युवाओं की अहम भूमिका है  देश को कोविड-19 के संकट से उबारने में !
 हमीदा कुरैशी
 जनसंपर्क अधिकारी कैरियर कॉलेज भोपाल |

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

HOW TO MANAGE TIME WISELY

POST COVID 19: BIOTECHNOLOGY AS AN EMERGING CAREER

सकारात्मकता, विकास, कौशल और मानवता # Career College, Bhopal